सरकार ने लोगों से कहा है कि मांस, मछली व अंडा खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता

सरकार ने लोगों से कहा है कि मांस, मछली व अंडा खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता है। सोशल मीडिया में कई तरह की भ्रामक बातें की जा रही है, इससे बचें। लोगों को दूध मिलने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए सुधा के सभी बूथ रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। बुधवार को कृषि, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव डाॅ. एन. सरवन कुमार ने कहा कि कृषि व पशुपालन कार्य को लॉकडाउन से अलग रखा गया है।


गेहूं फसल की कटाई होगी। किसानों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग बना कर किसान काम करें। बाहर से मशीन चलाने वाले ड्राइवर बुलाने के लिए पास दिए गए हैं। उन्हाेंने कहा कि मटन, अंडे, मछली की दुकान खुली रहेंगी। पशु चारा की दुकानें भी खुली रखने का आदेश दिए जा चुके हैं। इसके ट्रांसपोर्टेशन पर रोक नहीं है। सचिव ने कहा कि 70 डिग्री सेल्सियस पर सारे वायरस मर जाते हैं। भारत में लोग 100 डिग्री सेल्सियस पर बना कर खाना खाते हैं।