सोशल डिस्टेंसिंग के लिए

भोपाल के करीब 2100 पुलिसकर्मी जिले की 150 होटल, लॉज, धर्मशालाओं और अन्य भवनों में रुके हैं। एक कमरे में केवल एक ही पुलिसकर्मी को रखा गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का प्रोटोकॉल चलता रहे। हर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनवाया जा रहा है। उनके लिए सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी यहीं की जाएगी। अगले आदेश तक उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं होगी। एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया की रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। हालांकि, पुलिसकर्मियों में बढ़ती कोरोना चेन तोड़ने के मकसद से वह भी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। वह अपने दफ्तर में ही रुक रहे हैं।